मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर/मुशहरी, हिटी.। मुशहरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की सुबह रिटायर्ड शिक्षक सतीश कुमार ठाकुर के घर पर चढ़कर आठ राउंड फायरिंग की है। मौके से तीन खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ है। घर के मेन गेट पर गोली के छेद के निशान बन गए हैं। घटना मुशहरी के रोहुआ पेट्रोल पंप के पास की है। बावन बीघा निवासी सतीश कुमार ठाकुर का पेट्रोल पंप के पास एक मकान और जमीन है। उनके पुत्र समीर ठाकुर नियमित सुबह-शाम इस आवास पर आते-जाते हैं। गुरुवार सुबह 7.30 बजे दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे। घर के सामने रुककर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना में सतीश के पुत्र समीर ठाकुर बाल-बाल बच गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मुशहरी थाना...