मुजफ्फरपुर, मई 6 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने प्रखंड के बड़गांव से शंकरपुर जाने वाली जर्जर सड़क और बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा ढोली घाट पर प्रस्तावित पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार और श्याम किशोर ने बताया कि वर्षों से उक्त सड़क के जर्जर होने और पुल का निर्माण न होने से क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो रहा है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अवनीश कुमार, संतोष कुमार भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...