मुरादाबाद, जुलाई 30 -- उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से बिलारी विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों ने शिष्टाचार भेंट की। बिलारी विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को रखा समस्याओं को बताते हुए मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि बिलारी में कृषि मंडी की स्थापना नहीं हुई है, जबकि कृषि विभाग को मंडी समिति बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध हो गई है। जिसको शीघ्र ही मंडी समिति बनवाने के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। मण्डल अध्यक्ष पारस शर्मा ने जरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकारियों की तैनाती नहीं है और न ही रात्रि प्रवास के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं रहता है। जिससे क्षेत्र की जनता जरगांव स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं से वंचित रहती है। स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का का लाभ क्षेत्र की जनता को म...