सीवान, जून 18 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 20 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी की जसौली गांव में प्रस्तावित सभा की तैयारियों का निरीक्षण मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। निरीक्षण के क्रम में उपमुख्यमंत्री ने मंच के सीढ़ियों पर चढ़कर उसका जायजा लिया। इस दौरान डीएम आदित्य प्रकाश और डीआईजी नीलेश कुमार, एसपी अमितेश कुमार ने मैप के जरिए पूरे कार्यक्रम की रूप-रेखा और अबतक की गई तैयारियों की पूरी जानकारी उपमुख्यमंत्री को दी। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, कमिश्नर राजीव रौशन, एसपी अमितेश कुमार सहित जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडियाकर्मियों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्र...