खगडि़या, जून 24 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखड अंतर्गत पसराहा पंचायत के सोनडीहा में 50 हजार मीट्रिक टन का लीप साइलो गौदाम का उद्घाटन करने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नही पहुंचने पर उनके सर्मथकों में मायूसी छा गई। सोमवार को 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला आधुनिक रेल लिंक खाद्यान्न साइलो गोदाम का उद्घाटन भारत सरकार के मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी एवं राज्य के खाद्यान्न मंत्री लेसी सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि इस उद्घाटन समारोह में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत सरकार के मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा को आना था। अचानक सूचना मिली कि दोनो उपमुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। इतना सुनते ही सम्राट चौधरी के समर्थकों में मायूसी छा गई। कार्यक्रम शुरू होने ...