मुंगेर, नवम्बर 22 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। एनडीए के भाजपा विधायक एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय का प्रभार दिए जाने की घोषणा होते ही स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के चौक-चौराहों से लेकर गांवों तक लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाते दिखे। लोग चर्चा करते रहे कि, अब तारापुर के विकास कार्यों में नई गति आने की उम्मीद है। भाजपा के जिला मंत्री शंभुशरण चौधरी,योगेंद्र मंडल के अलावे शिव कुमार सिंह, संजय सिंह, विनीत कुमार सिंह,धर्मवीर भारती और रोमित राज,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण यादव,लोजपा नेता मिथिलेश सिंह,जयराम मंडल,विधिज्ञ संघ तारापुर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्मा ने कहा कि सूबे के मुख्यमं...