समस्तीपुर, जुलाई 24 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड के बंधार पंचायत की मुखिया सह भाजपा नेत्री चंदन कुमारी और वारिसनगर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता विश्वनाथ पासवान ने बुधवार को पटना में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंन्हा और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से गुलदस्ता और बुके देकर शिष्टाचार मुलाकात की। पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान और मुखिया चंदन कुमारी विगत दिनों भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए थे। मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं से उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया और आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...