लखीसराय, अगस्त 21 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। लखीसराय का विकास ही मेरा संकल्प, इसी भावना के साथ बुधवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के विद्यापीठ चौक पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने संयुक्त रूप से 21 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया। इन योजनाओं पर कुल Rs.629.42375 करोड़ की लागत आएगी। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लखीसराय जिले को बिहार का पहला ओपीआरएमसी फेज-3 योजना की स्वीकृति मिलना गर्व की बात है। यह योजना जिले को राज्य के अन्य जिलों से और सुदृढ़ रू...