मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा सोमवार को मुजफ्फरपुर आएंगे। वे बीस सूत्री की बैठक के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने दी। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुबह में बोचहां में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे एमआईटी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम में जिला बीस सूत्री की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें डीएम सहित जिले के सभी विभागों के वरीय विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...