अंबेडकर नगर, अप्रैल 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को जहां जलालपुर स्थित नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज में नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण करें, तो वहीं सीएचसी जलालपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस बीच कार्यक्रम को बेहतर तरीके से निपटाने के लिए एक दिन पहले सीएमओ डॉ संजय शैवाल ने अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ के साथ दोनों स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजकर 50 मिनट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक हेलीकाप्टर से नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। वे यहां डॉ केएनएस मेमोरियल अस्पताल की तरफ से नवनिर्मित आधुनिक ...