पटना, अगस्त 10 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का दो-दो जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज है तो चुनाव आयोग चुप क्यों है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि दो जगह नाम दर्ज होने पर उपमुख्यमंत्री का बयान हास्यास्पद है। उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने पटना से अपना नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था और किसी कारणवश नाम नहीं हटाया गया। ऐसे में दोनों जगहों से विशेष गहन पुनरिक्षण के लिए फॉर्म क्यों भरे और फॉर्म पर दस्तखत क्यों किए, क्योंकि चुनाव आयोग के दावे के अनुसार तो एक अगस्त 2025 को जारी प्रारूप में उन्हीं का नाम शामिल किया गया है जिन्होंने फॉर्म पर दस्तखत कर बीएलओ को दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...