मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुशहरी, हिसं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत तथ्यपरक होनी चाहिए, ताकि उसकी जांच कर समाधान किया जा सके। वे शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान लोगों ने आवेदन भी दिये। उन्होंने सीओ से कहा कि आपकी शिकायतें लगातार आती रहती हैं। इसमें सुधार लाइए। प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ बनवारी सिंह, विनय कुमार, सरपंच शंभू पाठक आदि ने सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला और राजस्व अधिकारी करुण करण की उपमुख्यमंत्री से शिकायत की। वहीं, पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर मुकेश ने आवेदन देकर कहा कि प्रखंड कार्यालय में बिचौलिये हावी है। वहीं, मनिका गाजी की जीविका दीदी किरण देवी, माला देवी, नगीना देवी, रिंकी देवी, रानी कुमारी ने उपमुख्यमंत्री को आवेदन देकर जैक्स ग्रैविटी एग्रो एंड एनर्जी के प्रोपराइ...