गंगापार, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस पर देवनहरी गांव निवासी शिक्षक कवि भारतेंद्र त्रिपाठी को जिलापंचायत सभागार में सम्मानित किया गया। भारतेंदु वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौना जसरा प्रयागराज में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दे कि भारतेन्द्र त्रिपाठी एक आदर्श शिक्षक के साथ ही साथ कवि व लेखक भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...