बेगुसराय, अप्रैल 8 -- बीहट। बीहट में मां शीतला महोत्सव का उदघाटन करने आये सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हल्ला बोला। उपमुख्यमंत्री श्रीसिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी खुद के लिए चुनौती हैं। राहुल गांधी जिस राज्य में चुनाव प्रचार करने जाते हैं वहां कांग्रेस की बुरी हार होती है। बिहार में भी इस बार चुनाव होने वाला है। इसलिए राहुल गांधी कई तरह के कार्यक्रम में शरीक हो रहे हैं। सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव में विपक्ष का नेता बनने की भी काबलियत नहीं है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...