मुंगेर, जनवरी 25 -- तारापुर, निज संवाददाता। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सम्राट चौधरी ने शनिवार की संध्या तारापुर बाजार स्थित अपने निजी भवन में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया। विधायक कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यालय का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुनना,समझना और उनके त्वरित समाधान की दिशा में प्रभावी पहल करना है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में एक प्रतिनिधि की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो क्षेत्र से प्राप्त समस्याओं को संकलित कर सीधे उन्हें अवगत कराएगा। आम नागरिक अपनी समस्याएं मौखिक एवं लिखित रूप में यहां प्रस्तुत कर सकेंगे। उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का उन्होंने आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री संध्या पांच बजे के...