प्रयागराज, जून 27 -- जिला पंचायत सभागार में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में शामिल होने आए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह के जार्जटाउन स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर महापौर गणेश केशरवानी, केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह, पूर्व अपर महाधिवक्ता विनोद कान्त श्रीवास्तव, कुमार नारायण, डॉ. पीके सिन्हा, राजेश खरे, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासन सुमित कुमार श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, रिन्कू श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...