जौनपुर, सितम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जौनपुर पहुंचे। पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद वह ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किए और समय सीमा के भीतर काम कराने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। वहां से उप मुख्यमंत्री सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका कुशलछेम जाने। अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। प्रसव के बाद भर्ती महिलाओं और नवजात शिशुओं की भी जानकारी ली। बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें चॉकलेट दिए। इसके बाद डिप्टी सीएम मलिन बस्ती पहुंचे और वहां निरीक्षण किए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश किया जाएगा...