मुंगेर, फरवरी 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा 24 फरवरी को पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने लखीसराय से भागलपुर जाने के दौरान रविवार की शाम मुंगेर पहुंचे। मुंगेर आगमन पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शहर भ्रमण कर लोगों के बीच आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए पीएम के कार्यक्रम में शिरकत करने का निमंत्रण दिया। उपमुख्यमंत्री के साथ मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, जिलाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार पोद्दार के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दरम्यान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर दौरा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कृषि के रोड मैप पर बिहार को फोकस करना एक ऐतिहासिक कदम है इससे निश्चित रूप से राज्य के किसानों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने विपक्षी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहा...