मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जन कल्याण संवाद आयोजित किया। इसमें लोगों ने उपमुख्यमंत्री के सामने अपनी फरियाद रखी। उनके सामने आये मामलों में अधिकांश भूमि विवाद और अतिक्रमण से जुड़े थे। जन कल्याण संवाद में कुल 66 परिवाद पत्र प्राप्त हुए। सभी परिवाद पत्रों का समुचित संधारण किया गया, जिसपर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उपमुख्यमंत्री को सभी परिवाद पत्रों के संबंध में कृत कार्रवाई एवं निष्पादन के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जाएगा। जनकल्याण संवाद में आवेदक सुरेंद्र राय एवं अन्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया की 62 फीट जमीन पर कब्जा होने तथा उसे मुक्त कराने का अनुरोध किया गया। चूंकि आवेदक द्वारा इस मामले पर पूर्व में ही जिला पदाधिकारी से शिकायत ...