पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्लान सुबह छह बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। खटीमा व मझोला से बरेली की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों का रुट डायवर्जन रहेगा। मझोला चौकी से विरहनी चौकी से सितारगंज से कस्बा अमरिया से कस्बा जहानाबाद से ललौरीखेडा वाईपास बरेली रोड रहेगा। मझोला से बीसलपुर व पूरनपुर जाने वाले सभी छोटे वाहन पिपरिया आगरु से वाईपास होते हुए जाएंगे। बरेली से खटीमा जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। ललौरीखेडा वाईपास बरेली रोड से कस्बा जहानाबाद से कस्बा अमरिया से सितारगंज से खटीमा जाएंगे। लखीमपुर से बरेली जाने वाले वाहनों का रुट डायवर्जन रहेगा। वंडा चौराहा पूरनपुर से वंडा से विलसण्डा से बीसलपुर होते हुए बरेली जाएगे। पील...