अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। साथ ही यातायात को सुचारू बनाने के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे से कार्यक्रम के समापन तक रूट डायवर्ट किया गया है। एसपी ट्रैफिक के अनुसार बौनेर तिराहा की ओर से एटा चुंगी चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज-प्राइवेट बस, कामर्शियल वाहन बौनेर तिराहा से शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा से डायवर्ट होंगे। इसी तरह आगरा व मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन आगरा व मथुरा चेंजर, खेरेश्वर चौराहा से आने वाले वाहन खेरेश्वर चौराहा से, महेशपुर तिराहा से क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले वाहन महेशपुर तिराहे से, कमालपुर कट की तरफ से आने वाले वाहन कमालपुर कट से, रामघाट रोड पर अतरौली से शहर को आने वाले वाहन अबंतीबाई चौर...