मिर्जापुर, दिसम्बर 6 -- मिर्जापुर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मिर्ज़ापुर पहुंचे। यहां पुलिसलाइन में हेलीकाप्टर से पहुंचने के बाद उनका जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अष्ठभुजा सर्किट हॉउस में अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी विधयाक, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करने वाले हैं। दोपहर बाद करीब दो बजे मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...