रामपुर, नवम्बर 22 -- यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानि रविवार को रामपुर आएंगे। आने के कार्यक्रम को जारी होने के बाद प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री राजकीय हेलीकॉप्टर से सुबह 11:00 बजे बरेली पहुंचेंगे। इसके बाद वह कार के द्वारा बरेली से रामपुर आएंगे। रामपुर में करीब 12 बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आंबेडकर पार्क रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। करीब एक बजे संत शिरोमणि रविदास सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री जनपद की निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं प्रेस वार्ता करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...