खगडि़या, अप्रैल 9 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के चैती दुर्गा मेला महद्दीपुर में मंगलवार को मेला का उद्घाटन करने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। जिससे लोगों में मायूसी छा गई। लोग उपमुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए राह ताकते रह गए। उल्लेखनीय है कि बड़ी दुर्गा मंदिर में आयोजित चार दिवसीय चैती दुर्गा मेला का उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों होना था। उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशाशन की तैयारी पूरी हो चुकी थी। कार्यक्रम शुरू होने को थी कि प्रशासनिक सूचना प्राप्त हुई कि उपमुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया। मेलाध्यक्ष रोहीन सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारण से उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। मौके पर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित, गोगरी एसडीपीओ रमेश ...