पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। जिले में उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी ने डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को पीलीभीत आ रहे हैं। वह दोपहर पौने 12 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर सुबह उतरेंगे। इसके बाद सवा बारह बजे भाजपा कार्यालय में जाकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे उपमुख्यमंत्री पूरनपुर क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक गुरू से मिलेंगे। इसके बाद कुछ देर के लिए सर्किट हाउस भी पहुंचेंगे। वहां से वापस आकर दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक...