मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार 14 सितम्बर को मुंगेर पहुंचेंगे। सफियासराय स्थित हवाई अड्डा पर सुबह 11.30 बजे उपमुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। जहां भाजपा के कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री बरियारपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बरियारपुर में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुंगेर सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी शिरकत करेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार पोद्दार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन पर पार्टी के सभी वरीय नेता व कार्यकर्ता हवाई अड्डा पर सम्राट चौधरी का स्वागत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...