गढ़वा, जुलाई 7 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बाना पंचायत के उप मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्यों ने सोमवार को मुखिया गौरी देवी के अस्वस्थ होने के कारण बीडीओ सतीश भगत को आवेदन देकर बैठक नहीं होने की शिकायत की है। आरोप लगाया है कि पिछले 8 माह से पंचायत भवन में किसी प्रकार की कोई बैठक आयोजित नहीं की गई। आवेदन देकर वार्ड सदस्यों ने मांग की कि मामले में जांच कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चल सके। साथ ही ग्रामीणों के कार्यों का निष्पादन हो सके। वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को दिए गए आवेदन में बताया है कि मुखिया लगभग 8 माह से बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं। उसके कारण पंचायत के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। आरोप लगाया है कि 8 माह से कोई कार्य करने को लेकर बैठक पंचायत भवन में नहीं हो पाया है। पंचायत के अंतर्ग...