साहिबगंज, अगस्त 17 -- बरहड़वा। स्वतंत्रता दिवस पर पलसबोना पंचायत भवन में उप मुखिया के स्थान पर उनके पति द्वारा कथित रूप से झंडोत्तोलन किए जाने की शिकायत पर बीडीओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी और यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधि की जगह किसी और व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जाना नियमों के विरुद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...