बेगुसराय, मार्च 17 -- मंसूरचक। प्रखंड की समसा दो पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ पंचायत के कुल 12 वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षरित आवेदन प्रखंड विकास अधिकारी सुभाष कुमार को सौंप दिया हैं। वार्ड सदस्य ललिता देवी, भुल्ली देवी, शंकर चौधरी, विनोद राम, शिवजी पोद्दार, परवेज आलम, सुशील पासवान सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि उपमुखिया के कार्यशैली से वार्ड सदस्य असंतुष्ट हैं। इसलियें विवश होकर अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है। सदस्यों ने बीडीओ से शीघ्र बैठक बुलवा कर अविश्वास प्रस्ताव पर अग्रेतर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...