फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- फिरोजाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा शैलेश कुमार पांडे ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्हें कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। पुलिस लाइन स्थित सभागार में शैलेश पांडे ने समस्त थानों के टॉप-10 अपराधियों, संगठित गिरोह बनाकर अपराध कारित करने वाले अभ्यस्थ अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, जिलाबदर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही करने को कहा। महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियों के विरुद्ध समयबद्ध कार्यवाही करने एवं आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होंने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए ...