उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा अरविन्द कुमार मौर्य ने जनपद के भ्रमण कर जीरो फैटिलिटी डिस्ट्रिक कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी जय प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीसी टीमों से जनपद के विभिन्न क्रिटिकल कोरिडोर पर किए जा रहे कार्यों, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उठाए गए कदमों तथा यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा मापदंडों के प्रभावी अनुपालन, दुर्घटना संभावित स्थलों के चिन्हीकरण, त्वरित रेस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत बनाने और विभागों के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित करने पर चर्चा की। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभी विभागों को सड़क स...