गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन (उत्तरी क्षेत्र) नई दिल्ली के उप महानिदेशक रामबचन राम ने अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के अंतिम दिन आकाशवाणी गोरखपुर और उससे जुड़े तकनीकी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एफएम महराजगंज, एफएम नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) और भटहट स्थित हाई पावर ट्रांसमीटर समेत दूरदर्शन गोरखपुर की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। उपमहानिदेशक आरबी राम ने स्टूडियो, ट्रांसमीटर, फायर सेफ्टी, एसी प्लांट सहित अन्य तकनीकी संरचनाओं की जानकारी ली। परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आकाशवाणी की श्रोता संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से रेडियो सेट भी वितरित किए। उत्कृष्ट तकनीकी कार्यों के लिए इंजीनियर अनिमेष अग्रवाल को अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया, जिससे अन्य कर्मचारियों को भी...