फरीदाबाद, अगस्त 1 -- बल्लभगढ़। शहर के उपमंडलस्तरीय कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर विधायक मूलचंद शर्मा पौधरोपण करने पहुंचे थे। जिस जगह पर पेड़ लगाए जा रहे थे, वहीं दो साल पहले वकील व वसीका नवीसों को सीट दी गई थी, लेकिन दो साल पहले ही इन सीटों को तोड़ दिया गया। सीटों वाली जगह पर पेड़ लगाने से नाराज वकीलों ने विधायक व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायक मूलचंद शर्मा ने दर्जनभर से अधिक पेड़ लगाए। इस दौरान उनके साथ पार्षद व एसडीएम मयंक भारद्वाज सहित भाजपा नेता मौजूद थे। इस दौरान बल्लभगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कुलदीप रावत, प्रधान विकास दलाल सहित अन्य वकील मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने विधायक मूलचंद शर्मा से कहा कि जहां पेड़ लगाए जा रहे हैँ, वह सीटें दो साल पहले उनके द्वारा ही दिलाई गई। जिसे बनाने पर उन्होंने लाखों रुपया भी खर्च किया।...