देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना के तहत गुरूवार को 15 वें और 16 वें लकी ड्रा की घोषणा की। इस योजना के तहत अब तक 14 ड्रा निकाले जा चुके हैं। हर ड्रा में पंद्रह सौ चुने गए उपभोक्ताओं को पुरस्कार दिए जाते हैं।विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 83 हजार 325 उपभोक्ता रजिस्टर्ड हुए है। इन उपभोक्तओं द्वारा करीब 241.76 करोड़ मूल्य के 5.73 लाख बिल राज्य कर विभाग के एप पर अपलोड किये गये। इस मौके पर वित्त मंत्री ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि हर खरीद का बिल जरूर लें। कर चुकाकर भी वो और व्यापारी राज्य की सेवा और राज्य के विकास में योगदान देने का काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री राजस्व प्रगति के आंकड़े भी साझा किया। कहा कि पिछले साल वर्ष 2022-23 में फरवरी तक...