मेरठ, जून 28 -- फोटो मेरठ। पश्चिमांचल डिस्कॉम मंगलपांडे नगर में स्थित 1912 पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का कार्यालय मेरठ से नोएडा शिफ्ट किए जाने की चल रही कार्यवाही का कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। शनिवार को कर्मचारी सड़क पर उतर आए। वह पहले ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मिलने उनके शास्त्रीनगर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां ऊर्जा राज्यमंत्री तो नहीं मिले, लेकिन वहां उन्होंने अपना ज्ञापन दिया। ऊर्जा राज्यमंत्री से मिलने वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे। विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर कर्मचारियों को रोक दिया गया। बाद में किसी तरह प्रवेश पाकर वह अटल सभागार पहुंचे तो तब तक ऊर्जा राज्यमंत्री वहां से किसी दूसरे स्थान पर कार्यक्रम के लिए निकल चुके थे। उन्होंने मांग की है कि मेरठ से 1912 का कार्यालय नोएडा शिफ्ट नहीं ...