गंगापार, जून 27 -- भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विमलेश कुमार पटेल को उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड की प्रबंध समिति में सदस्य (डायरेक्टर) नामित किया गया है। उप्र शासन सहकारिता अनुभाग-3 के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू द्वारा जारी आदेश के क्रम में बताया गया है कि राज्यपाल निर्वाचन क्षेत्र प्रयागराज से अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद के लिए नामित किया गया है। उनके नामित होने पर स्थानीय भाजपाइयों ने बधाई दी है। वहीं विमलेश पटेल ने इस उपलब्धि के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, महामंत्री राम प्रताप पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को यह पद दिया जाना यह दर्शाता है कि पार्टी सभी का ध्यान और सम्मान रखती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...