गाजीपुर, सितम्बर 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से बैकिंग सुविधाओं के तहत बैंक शाखाओं से सम्बद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत न्यूनतम तीन प्रतिशत की दर से ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। विभाग की ओर से 30 सितंबर वर्ष 2025 तक सावधि जमाओं पर और अधिक व्याज दर की सुविधा देने के लिए योजना शुरू कर दी गयी है। सहकारी गुल्लक निक्षेप योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बैंको की तुलना में 444 दिनों की सावधि जमा पर सबसे अधिक 7.05 प्रतिशत व्याज दर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55 प्रतिशत की सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...