भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। पूर्व रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में सुल्तानगंज स्टेशन पर राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग उठी। बैठक कोलकाता में जीएम मिलिंद देऊस्कर की अध्यक्षता में हुई। बता दें कि मिजोरम के सायरंग से भागलपुर होते हुए आनंद विहार के लिए साप्ताहिक राजधानी की शुरूआत आज से हो रही है। जो हर शनिवार को भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह रेलवे ने हाल ही में हावड़-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार जमालपुर तक किया है। ट्रेन सुल्तानगंज होकर जाती है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन जब मंदारहिल रुक सकती है तो सुल्तानगंज भी धार्मिक क्षेत्र है। यहां भी ठहराव दिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...