गिरडीह, सितम्बर 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। उपभोक्ता संरक्षण संगठन झारखंड प्रदेश द्वारा सरिया की फकरापहरी निवासी अनुराधा कुमारी को संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। फिलहाल अनुराधा सरिया कॉलेज की छात्रा है। अनुराधा ने इसे लेकर जिला व प्रदेश के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि 20 सूत्रीय आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों के तहत उपभोक्ता हित में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। संगठन की ओर से जिला स्तरीय समिति का गठन करते हुए उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा तथा उन्हें जागरूक बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 1986 (संशोधित) के तहत उपभोक्ता को सुरक्षा, सूचना, विकल्प चुनने का अधिकार, सुने जाने का अधिकार, निवारण तथा उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। इन्हीं अधिकारों की रक्...