दरभंगा, जून 12 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनुमंडल डीलर संघ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने उपभोक्ता संरक्षण परिषद सदस्य के रूप में नवमनोनीत उछटी गांव निवासी संजीव कुमार झा को सम्मानित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता बिरौल प्रखंड के अध्यक्ष उग्रसेन आचार्य कर रहे थे। उपस्थित सभी डीलरों में संजीव कुमार झा को पाग, चादर और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान नव मनोनीत परिषद सदस्य ने कहा कि विभाग ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वे ईमानदारीपूर्वक निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे। मौके पर फूल झा, श्याम मोहन झा, अमरनाथ झा, भगीरथ पासवान, रोहित गुप्ता, दिलीप राम, पुरुषोत्तम राय सहित दर्जनों...