मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर अवैध वेंडरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद रेल भवन के समक्ष धरना देंगे। कहा है कि एक सप्ताह में रेलवे अवैध वेंडरों पर कार्रवाई नहीं करती है तो धरना की तारीख तय करेंगे। इसकी जानकारी रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के कार्यकारिणी सदस्य खुर्शीद आलम उर्फ मुन्ना ने जानकारी दी है। बताया है कि इससे पूर्व भी इसकी शिकायत रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, पूमरे के जीएम और सोनपुर डीआरएम कर चुके हैं। लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...