साहिबगंज, नवम्बर 6 -- साहिबगंज। उपभोक्ता फोरम (साहिबगंज) में अध्यक्ष का पद बीते करीब नौ महीने से खाली है। अध्यक्ष के अलावा एक सदस्य का भी पद वर्ष 2024 से ही रिक्त है। इसके चलते उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों की फोरम में सुनवाई नहीं हो पा रही है। जानकारी के अनुसार उपभोक्ता फोरम के तत्कालीन अध्यक्ष सैयद मतलू हुसैन 17 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद से यहां किसी दूसरे अध्यक्ष का पदस्थापन नहीं हुआ है। वे गोड्डा के अतिरिक्त साहिबगंज फोरम के भी प्रभार में थे। इधर, वर्तमान में फोरम में एकमात्र सदस्य प्रीति कुमारी कार्यरत हैं । उपभोक्ता फोरम को प्राप्त शिकायतों को उनकी देखरेख में जागृति पोर्टल पर अपलोड की जाती है,ताकि उपभोक्ता दर्ज अपनी शिकायत की सुनवाई की तारीख पोर्टल पर देख सकें। फोटो 4, साहिबगंज में उपभोक्ता कार्यालय। क्या है उपभोक्ता फो...