औरंगाबाद, मई 20 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के द्वारा दो मामलों में पीड़ित को मुआवजे का चेक सौंपा गया। मंगलवार को दोनों मामलों का अंतिम रूप से निष्पादित करते हुए संबंधित व्यक्ति को चेक दिया गया। शिकायतकर्ता मदनपुर थाना क्षेत्र के मनिका गांव निवासी सुनील कुमार को 2.55 लाख रुपए का चेक दिया गया। बताया गया कि सुनील कुमार की एक बोलेरो गाड़ी 4 मार्च 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उस दौरान गाड़ी का बीमा था। दुर्घटना के बाद सुनील कुमार ने दावा राशि की मांग की लेकिन बीमा कंपनी ने भुगतान करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने वकालतन नोटिस भेजा और फिर उपभोक्ता आयोग में मामला दर्ज कराया। आयोग के सदस्य बद्री नारायण सिंह ने 2.55 लाख रुपए का चेक गाड़ी मालिक को सौंपा। इसी तरह वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट ...