धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पर धनबाद व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ने 50 हजार रुपए रिश्तवत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक केस में आदेश पारित करने के एवज में अध्यक्ष ने अधिवक्ता से 50 हजार रुपए की मांग की। इस संबंध में अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, मुख्य न्यायाधीश और डीसी को लिखित शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में मुख्य सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार 20 अगस्त को वह उपभोक्ता फोरम में दर्ज केस में बहस के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक उपस्थित हुए थे। अध्यक्ष ने उनके केस की बहस सुनने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने आग्रह किया तो अध्यक्ष ने कहा कि जब तक वे उनकी बात नहीं मानेंगे, तब तक उनकी बहस नहीं सुनी जाएगी। वकील ने आरोप लगाया कि पिछली ...