गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद। बिजली उपभोक्ता अब प्रीपेड मीटर घर बैठे रिचार्ज कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा शुरू की है। उपभोक्ताओं को विद्युत निगम दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शहर में बड़ी संख्या में बिजली के प्रीपेड मीटर लगे हैं। जिन उपभोक्ताओं के घर या प्रतिष्ठान पर प्रीपेड मीटर हैं, उन्हें रिचार्ज कराने के लिए अब तक दफ्तरों में जाना पड़ता था। उपभोक्ताओं को लाइन में खड़े होकर रिचार्ज कराना पड़ता था। इसके लिए कई बार लंबा इंतजार किया जाता था। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती थी। कई बार रिचार्ज नहीं होने पर बिजली नहीं मिल पाती थी। ऐसे में विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन से बिल भुगतान व्यवस्था शुरू की...