लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कॉरपोरेशन द्वारा विद्युत नियामक आयोग की सहमति के बिना लखनऊ सहित कई शहरों में 'वर्टिकल सिस्टम' लागू करने का उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार और सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर एक लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल किया। परिषद ने आरोप लगाया है कि यह व्यवस्था कानपुर, अलीगढ़, वाराणसी, और मेरठ जैसे जनपदों में पूरी तरह असफल रही है, जिससे उपभोक्ताओं में भारी भ्रम की स्थिति है और विद्युत सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। उन्होंने आयोग को अवगत कराया कि निगम अब 15 नवंबर से इसी प्रणाली को राजधानी लखनऊ और नोएडा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी लागू करने की तैयारी कर रहा है, वह भी बिना नियामक की स्व...