लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात करके बिजली निजीकरण के बहाने भ्रष्टाचार की शिकायत की। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ब्रजेश पाठक से सीबीआई जांच की मांग की है। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए आरडीएसएस योजना में 44,094 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है। पूर्वांचल में 9,481 करोड़ रुपये और दक्षिणांचल में 7,434 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। परिणाम भी आ रहे हैं। बावजूद इसके निजीकरण का प्रस्ताव ले आया गया। यह सरकारी धन का दुरुपयोग करने और औद्योगिक समूहों को लाभ पहुंचाने की कोशिश है। इस कोशिश में पावर कॉरपोरेशन और शासन के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए तो इसकी हकीकत साम...