लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपभोक्ता परिषद के साप्ताहिक वेबिनार में शनिवार को कृषि फीडरों पर दस घंटे की बिजली आपूर्ति का मामला उठा। वेबिनार में जुड़े किसानों ने मांग की कि पहले की तरह ही दस घंटे की आपूर्ति बहाल की जाए। किसानों ने कहा कि जहां के जनप्रतिनिधि किसानों के हित में प्रबंधन से बात कर रहे हैं, वहां तो दस घंटे की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन बाकी जगहों पर अभी भी सात घंटे की ही आपूर्ति चल रही है। अगर उस दरम्यान किसी तरह की फॉल्ट आ जाए तो यह आपूर्ति 5 से 6 घंटे की ही रह जा रही है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों की मांग को पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के सामने प्रमुखता से उठाया जाएगा ताकि इसका समाधान हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...