लखनऊ, मई 4 -- राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने निजीकरण के खिलाफ चल रहे बिजली कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा बोले कि निजीकरण के खिलाफ हर आंदोलन का समर्थन है। बस उपभोक्ताओं को इससे दिक्कत न हो। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष रविवार को बिजली कर्मचारियों के क्रमिक अनशन पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति प्रदेश को लालटेन युग में ले जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है। उपभोक्ता परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निजीकरण के पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी निजीकरण के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं। एक निजी घराने के दबाव में नहीं हो रही सलाहकार पर कार्रवाई अवधेश कुमार वर्मा ने क...