लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददात राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने किसानों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि गेहूं की तैयार फसलों पर तार टूटकर गिरने की घटना की आशंका की वजह से 10 के बजाय सात घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी। अब गेहूं की फसलें कट चुकी हैं, लिहाजा 10 घंटे की आपूर्ति बहाल की जाए। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस संबंध में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से भी बात हुई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में फसल को पानी की जरूरत है। सूरजमुखी, मक्का, मूंगफली, उड़द, मूंग व अन्य फसलों की सिंचाई की जरूरतों को देखते हुए 10 घंटे की आपूर्ति बहाल किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पावर कॉरपोरेशन को किसानों की कोई फिक्र नहीं है। वह बस निजीकरण में ...